रतलाम / निगम आयुक्त ने 24 घन्टे में मवेशियों के तबेले हटाने हेतु सूचना – पत्र किया जारी
रतलाम, 18 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। रतलाम नगर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु नगर निगम एक्ट के विरूद्ध नगरीय सीमा क्षेत्र में संचालित मवेशियों के तबेले को हटाने की कार्यवाही के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार 8 तबेले मालिकों को 24 घन्टे में तबेले हटाने हेतु नगर निगम द्वारा सूचना पत्र जारी किया गया है।
24 घन्टे में तबेले हटाने हेतु वार्ड क्रमांक 17 में गल्लू गवली खेतलपुर, लीलाबाई, सोहनलाल, शांतिलाल ईश्वर नगर, वार्ड क्रमांक 21 में कालूराम चौधरी, राकेश गवली, भागीरथ मोरिया व लालू पिता लक्ष्मण गुर्जर रत्नेश्वर रोड गली नम्बर 1 को 24 घन्टे में अपने तबेले हटाने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है समयावधि पश्चात् नगर निगम द्वारा तबेलों को तोड़ा जाकर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
स्वच्छंद रूप से विचरण करने वाले मवेशी व उनके बाड़े व तबेलों शहर तो गंदा होता ही है साथ ही उत्पन्न गंदगी से मच्छर पैदा होते है जिससे नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों का सामना करना पड़ता है। निगम एक्ट के विरूद्ध शहर में संचालित गाय, भैंस, सूअर व अन्य पशुओं के तबेले एवं बाड़े तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। मवेशी पालकों के अनुरोध है कि वे अपने तबेले व बाड़े स्वंय हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा तबेले को हटाया जाकर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।