December 25, 2024

84वें एयरफोर्स डे पर आसमान में दिखा वायुसेना का दम, PM बोले- अदम्य साहस को सलाम

air-force-day

नई दिल्ली,08 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।84वें एयरफोर्स डे पर शनिवार को वायुसेना का भव्य शो देखने को मिला. इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के जांबाजों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. पैराशूटर्स ने जहां लोगों का दिल जीता वहीं तिरंगे के रंग के पैराशूट से छलांग भी लगाई. 84वें एयरफोर्स डे पर देश के विभिन्न एयरफोर्स स्टेशनों में स्काई मार्च पास्ट के आयोजन किए जा रहे हैं.
एयरफोर्स चीफ बोले- हर खतरे से निपटने के लिए तैयार
एयरफोर्स चीफ अरुप राहा ने इस मौके पर कहा कि हमें खतरों से निपटने के लिए बड़े सुधार करने होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एयरफोर्स चीफ ने उरी और पठानकोट हमलों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि ताकत बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. उन्होंन कहा कि 120 तेजस विमानों का ऑर्डर दिया गया है. अगले कुथ सालों में 36 राफेल विमान भी एयरफोर्स को मिल जाएंगे.
इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर आसमान में देश की आन बान शान दिखी. लड़ाकू विमानों ने हवा में मार्चपास्ट किया. इसमें लड़ाकू विमान सुखोई के साथ-साथ और देसी फाइटर प्लेन तेजस ने भी शिरकत की. वायुसेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स की प्रसिद्ध रेड ऐरो एरोबेटिक टीम भी प्रदर्शन करेगी.

वायुसेना डे पर राष्ट्रपति प्रणम मुखर्जी ने देश के जांबाजों को सलाम किया. पीएम मोदी ने भी अपने संदेश में जांबाजों को सलाम किया और कहा कि सभी एयर वॉरियर्स और उनके परिवारवालों को सलाम. आपके अदम्य साहस से हमारा देश और आसमान महफूज है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds