April 19, 2024

मप्र में आईएएस दंपत्ति के बाद दूसरा ऐसा मामला सामने आया

उज्जैन,25 मई (इ खबर टुडे) .उौन  में रिश्वतखोर दंपत्तियों के पकड़ाने का सिलसिला चल पडा है। पूर्व में आईएएस अरविंद-टीनू जोशी लोकायुक्त की जद में है। बर्खास्तगी की  कार्यवाही इन पर प्रस्तावित है। शुक्रवार को उौन में एक पटवारी दंपत्ति तीन हजार की रिश्वतखोरी करते लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में आये है।  पुलिस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबध्द करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर रिहा किया है।

लोकायुक्त पुलिस उज्जैनसूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह  इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। मामला इस प्रकार बताया जा रहा है कि गौंसा गांव के निवासी दिलशाद मोहम्मद की मॉँ के नाम खिलचीपुर नाका पर 20 बाय 30 के दो भूखंड है। दिलशाद इन भूखंडों का नामांतरण चाहता था। इसके लिए उसने तहसीलदार तहसील घट्टिया के समक्ष चार माह पूर्व आवेदन किया था। विभागीय प्रक्रिया के तहत तहसील कार्यालय से यह आवेदन  क्षेत्रीय पटवारी अनिता शर्मा पति विरेश उपाध्याय को भेजा गया था। काम नहीं होने पर दिलशाद ने पटवारी अनिता से संपर्क किया था। इस पर उसे जवाब मिला था कि तुम्हें मेरे पति से मिलना पड़ेगा सारे काम वे ही देखते हैं। दिलशाद ने पटवारी के पति और स्वयं पटवारी विरेश उपाध्याय से इसके लिए संपर्क किया था। इस पर विरेश ने पहले तो दिलशाद को काम के लिए सीधे एप्रोच करने पर लताड़ा था। बाद में दोनों भूखंडों के नामांतरण के लिए सात हजार रूपये की मांग रखी थी। दिलशाद के अपनी मजबूरियां बताने पर विरेश ने अंतिम मांग तीन हजार की तय कर दी। दिलशाद ने इसे लेकर लोकायुक्त पुलिस से संपर्क किया था। लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबध्द तरीके से शुक्रवार को दंपत्ति को पटेल नगर स्थित निवास से रिश्वत लेते हुए धरदबौचा।

कुछ माह पूर्व विरेश के घर पड़ा था छापा

सितम्बर 2011 में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी विरेश उपाध्याय के ढाबा रोड़ स्थित प्रथम पत्नी के साथ ही पटेल नगर स्थित दूसरी पत्नी एवं पटवारी अनिता शर्मा के निवास पर छापा मारा था। इस कार्यवाही के समय विरेश दूसरी पत्नी पटवारी अनिता के घर पर मिला था। शुक्रवार को पटेल नगर निवास पर विरेश और अनिता के घर दिलशाद पहुंचा। उसने पूर्व निर्धारित योजना अनुसार घर में जाकर रिश्वत दी। इशारा करते ही लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी वाय पी सिंह के नेतृत्व में दल घर में घुसा और दोनों को काबू में कर लिया। पुलिस ने रिश्वत की राशि जब्त करते हुए दोनों पर कार्यवाही की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds