रतलाम

स्वाईन फ्लू से बचाव की दवा का निशुल्क वितरण

फ्रेन्डस ग्रुप रतलाम का अभिनव आयोजन,शहर में विभिन्न स्थानों पर लगेंगे शिविर

रतलाम,13 फरवरी(इ खबरटुडे)। स्वाईन फ्लू पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। स्वाईन फ्लू की महामारी में बचाव ही सबसे अच्छा उपचार है। स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए शहर के युवाओं की संस्था फ्रेण्डस ग्रुप द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वाईन फ्लू की दवा का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
फ्रेण्डस ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए हौम्योपैथी की इंफ्लूइनजीनम नामक दवा अत्यन्त कारगर है। इस दवा का एक डोज लेकर स्वाईन फ्लू के लक्षणों से बचा जा सकता है।
फ्रेन्डस ग्रुप द्वारा 14 फरवरी शनिवार को स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए कारगर हौम्योपैथी दवा इंफ्लूइनजीनम का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए संस्था द्वारा चार अलग अलग स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। सुबह 10 से 12 बजे दोबत्ती स्टेडियम मार्केट,दोपहर 1 से 3 बजे रानी जी का मन्दिर,शाम 4 से 5.30 राम मन्दिर चौराहा और शाम 6 से 7 बजे तक बाजना बस स्टैण्ड पर दवा का निशुल्क वितरण किया जाएगा। फ्रेन्डस ग्रुप ने नागरिकों से इस दवा का लाभ लेने की अपील की है।

Back to top button