December 24, 2024

Unlocked instructions /अनलॉक के निर्देशों का पालन न होने पर लुणावत प्लाजा में 8 दुकानें सील,बैंक ऑफ बड़ौदा के विरुद्ध जुर्माना

police verification

रतलाम,01 जून (इ खबरटुडे)। दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत एवं राज्य शासन द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करवाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा रतलाम शहर में थाना क्षेत्रवार अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमें तैनात की गई है।

इन टीमों द्वारा मंगलवार को रतलाम शहर में सघन कार्रवाई करते हुए 124 व्यक्तियों के विरुद्ध बिना मास्क पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 12400 रूपये की पेनल्टी वसूली गई। 34 दुकानों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 33500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।

एक दुकान को सील किया गया तथा धारा 188 के अंतर्गत 6 के विरुद्ध एफ.आई.आर. की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत एवं सीएसपी हेमंत चौहान द्वारा घास बाजार स्थित लुणावत प्लाजा में 8 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। भीड़ अधिक होने के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5000 रूपये का जुर्माना किया गया।

रतलाम शहर के पुलिस थाना माणकचौक अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए टीम प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई प्रदीप गोगादे के साथ पुलिस विभाग का अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। यह टीम प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा इसी थाना क्षेत्र में दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जिला परियोजना अधिकारी बी.एल. पाटीदार एवं टीम तैनात रही। इस टीम द्वारा मंगलवार को बिना मास्क वाले 33 व्यक्तियों पर कार्रवाई का 3300 तथा 9 दुकानों पर जुर्माने की कार्यवाही पर 15500 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई।

पुलिस थाना दीनदयाल नगर अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए टीम प्रभारी जिला पंजीयक पी.पी. वाजपेयी के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा इसी थाना क्षेत्र में टीम प्रभारी परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तैनात रहे। इस टीम द्वारा मंगलवार को बिना मास्क वाले 13 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1300 रुपए पेनल्टी वसूली गई तथा 16 दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 2300 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई।

पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टीम प्रभारी एसडीओ लोक निर्माण विभाग सी.के. राय के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एवं टीम प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. मनोज शर्मा के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक तैनात रहे। इस टीम द्वारा मंगलवार को बिना मात्रा वाले 40 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 4000 रूपए की पेनल्टी वसूली गई तथा 6 दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 13000 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई एवं एक दुकान को सील किया गया।

इसी तरह पुलिस थाना स्टेशन रोड के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सीमा क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टीम प्रभारी वाघे प्रबंधक पीआईयू के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल तैनात रहे, इसी थाना क्षेत्र में दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक टीम प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा के साथ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दल तैनात रहा। इस टीम द्वारा मंगलवार को 38 व्यक्तियों पर बिना मास्क की कार्रवाई करते हुए 3800 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई तथा तीन दुकानों पर जुर्माना की कार्रवाई करते हुए 2700 रूपए जुर्माना वसूला गया।

सभी टीमें एसडीएम अभिषेक गहलोत के नेतृत्व में कार्य कर रही है। यह टीमें रतलाम शहर मेंआदेश का उल्लंघन करने वालों, बिना मास्क लगाए घूमने एवं गलत तरीके से मास्क लगाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करेंगी, निर्धारित समय के पश्चात आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली पाए जाने पर उन्हें सील कर संबंधित संचालक के विरुद्ध विधि नियमानुसार धारा 188 की कार्रवाई तथा समय-समय पर कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएंगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds