mainइंदौरउज्जैनरतलामशहर-राज्य

Solar scheme: 3kv संयंत्र पर मिल रही है 78 हजार की सब्सिडी, इंदौर, उज्जैन, रतलाम सहित ये शहर उठा रहे हैं लाभ

Pm Surya ghar scheme: मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर उज्जैन रतलाम देवास सहित कई शहर सोलर सिस्टम में मिलने वाली बिजली में सब्सिडी का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। सोलर सिस्टम से मिलने वाली बिजली के कारण उपभोक्ताओं को बिजली बिलों से भी छुटकारा मिल है।

यहीं कारण है कि इंदौर शहर के साथ ही उज्जैन, रतलाम और देवास सहित अन्य जिलों में भी सौर ऊर्जा को लेकर व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। वर्तमान में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र यानि मालवा निमाड़ में हजारों की संख्या में रूफ टॉप सोलर नेट मीटर (roof top solar net meter) लग चुके हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस क्षेत्र में 26600 रूफ टॉप सोलर नेट मीटर लगाई जा चुके हैं।

इंदौर शहर में लग चुके हैं 14500 स्थान पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में इन दोनों रूफटॉप सोलर नेट मीटर की तरफ लोगों का रुझान काफी बड़ा है। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर मध्य शहर, बायपास और सुपर कॉरिडोर (super corridor Indore) आदि क्षेत्रों में अब तक 14500 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं।

इंदौर शहर के अलावा उज्जैन जिले में भी अब तक 2650 स्थानों पर सौर ऊर्जा उत्पादन (solar production) हो रहा है। वहीं देवास जिले में 1630 से अधिक स्थानों पर और रतलाम जिले में 1100 से अधिक स्थानों पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर लगाई जा चुके हैं।

वर्तमान में खरगोन जिले में 1125 स्थानों पर और प्रदेश के अन्य जिलों में 85 से 700 स्थानों पर सौर ऊर्जा उत्पादन किया जा रहा है।

पीएम सूर्य घर योजना के 78000 की मिल रही है सब्सिडी

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में पीएम सूर्य घर योजना (pm suryagra Yojana) के तहत पात्र उम्मीदवारों को 78000 तक की सब्सिडी (solar system subsidy scheme) दी जा रही है।

जिसके चलते राज्य में प्रति महीना 1200 तक रूफटॉप सोलर नेट मीटर लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में निम्न दाब श्रेणी और उच्च दाब श्रेणी दोनों को मिलाकर कुल 26,600 उपभोक्ता अपने-अपने परिसरों से पैनल्स के माध्यम से बिजली तैयार कर रहे हैं।

उपभोक्ताओं को तीन किलोवॉट तक के संयंत्र पर पीएम सूर्य घर योजना (pm surya ghar Yojana) के तहत 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी केंद्र शासन द्वारा दी जा रही है। यह सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में डाली जा रही है।

अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदन करना होगा।

Back to top button