January 23, 2025

70 साल की मां को बस में बैठाकर भाग गया बेटा, पुलिस ने पहुंचाया घर

mother

इंदौर,01 अप्रैल (इ खबर टुडे)। एक बेटा अपनी 70 साल की मां को बस के अंदर बैठाकर वहां से भाग गया। बुजुर्ग महिला जब बस से उतरी तो बेटे को न देखकर घबरा गई और दो-तीन घंटे वहीं घूमती रही। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी वहां पहुंची और महिला को उनकी बेटी के घर पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग महिला दो-तीन घंटे से बाणेश्वर कुंड के पास घूम रही है। इस पर महिला पुलिकर्मी वहां पहुंची और बुजुर्ग महिला को नाश्ता करवाया। इसके बाद उन्होंने अपना नाम शायर पति पन्नालाल सालवी(70) निवासी ग्राम करवासा बेटमा बताया और लड़के का नाम मिश्री लाल बताया। बेटा उन्हें इंदौर की बस में बैठाकर कहीं चला गया था।

बुजुर्ग महिला ने यह भी बताया कि उनकी लड़की बजरंगपुरा में रहती हैं, लेकिन वो घर का पता नहीं बता पाईं। इसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ बजरंगपुरा लेकर पहुंची और फिर उनकी लड़की लक्ष्मी व नाती विजय गौड़ का मकान ढूंढ लिया और उन्हें समझाइश देकर वृद्धा को उन्हें सौप दिया गया। पुलिस महिला के बेटे मिश्रीलाल से संपर्क कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अपनी मां को बस में अकेले कैसे छोड़ दिया।

You may have missed