May 15, 2024

65 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी, नेताओं ने दी शुभकामाएं

नई दिल्ली17सितम्बर (इ खबरटुडे)।. : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 65 वर्ष के हो गए और उनके जन्मदिन के अवसर पर राजनीति के क्षेत्र से जुड़े कई नेताओं ने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हें शुभकामाएं दीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं।’ मोदी ने भी केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद दी थी। मुख्यमंत्री ने तत्काल उसका जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया था और राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी।

इस बीच नेशनल कान्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘ नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। देश की सेवा करने के लिए ईश्वर आपको लंबी आयु दे।’ भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वह ईश्वर से ‘उनकी लंबी आयु और उनके अच्छे स्वास्थ्य’ की कामना करते हैं। मंत्रिमंडल में मोदी के सहयोगियों अरण जेटली और राजनाथ सिंह ने भी उन्हें ट्विटर के माध्यम से बधाई दी।

जेटली ने ट्वीट किया, ‘ मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आज उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और उनके सभी प्रयासों में उन्हें सफलता प्रदान करे।’’ राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु दे।’

राजग सहयोगी एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘ नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। आप अपने दूरदर्शी नेतृत्व में इसी प्रकार देश को समृद्धि की राह पर लेकर चलते रहें। ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे।’ लोजपा प्रमुख एवं मंत्रिमंडल में मोदी के सहयोगी राम विलास पासवान ने कहा, ‘ मैं मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देता हूं। मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘ हमारे प्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को महाराष्ट्र की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।’

 

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds