November 23, 2024

62 साल की वृद्धा ने लगाई आग, बहू पर जलाने का आरोप, फुटेज में खुद नजर आई

इंदौर ,1 जनवरी(इ खबरटुडे) बाणगंगा थाना क्षेत्र में 62 वर्षीय वृद्धा ने सोमवार सुबह खुद को आग लगा ली। बयानों में कहा कि छोटी बहू ने जलाया है। वह वॉशिंग मशीन को लेकर झगड़ा करती थी। पुलिस ने घर में लगे कैमरे खंगाले तो वृद्धा खुद आग लगाकर भागते नजर आई। टीआई इंद्रमणी पटेल के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8 बजे की है।

राजाबाग कॉलोनी में रहने वाले 65 वर्षीय रमाशंकर पांडे पूजा पाठ करते हैं। उनके दो बेटे गोपाल और गोविंद उनके मकान में ही अलग-अलग रहते हैं। पांडे सोमवार सुबह पूजा करने चले गए थे। करीब 8 बजे बेटे गोपाल ने कॉल कर बताया कि मां प्रेमा बाई ने आग लगा ली। उनकी हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। प्रेमा बाई ने बयानों में कहा कि छोटी बहू दीपाली ने आग लगाई है। वह वॉशिंग मशीन को लेकर विवाद करती थी।

पुलिस ने दीपाली के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर लिया। लेकिन रमाशंकर से पूछताछ की तो बताया कि बहू से कोई विवाद नहीं था। इससे शक गहराया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। फुटेज में दीपाली कमरे से बाहर दिखाई दी जबकि प्रेमा बाई आग लगाकर भागते दिखी।

पत्नी की तकलीफ देख वॉशिंग मशीन लाए थे पंडितजी
पंडित रमाशंकर पांडे ने बताया कि दोनों बहू से अनबन होने के कारण वे अलग रहते थे। ठंड में पत्नी का खून जम जाता था, इसलिए मैं वॉशिंग मशीन लेकर आया था। सुबह मैंने खुद कपड़े धोए और पूजा करने चला गया। दीपाली से कभी इस बात पर विवाद नहीं हुआ था। पत्नी के आरोपों के बारे में पूछा तो कहा कि गुस्से में बोल दिया होगा। टीआई के मुताबिक, दीपाली के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी जांच की जा रही है।

You may have missed