November 23, 2024

corona return/ सावधान :रतलाम जिले में 56 दिन बाद आया कोरोना, मांगलिक कार्यक्रम में आया युवक निकला पॉजिटिव

रतलाम,15 दिसंबर (इ ख़बर टुडे)। जिले में काेराेना की वापसी हो गई है। मंगलवार काे एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खास बात ये है कि शादियों का सीजन खत्म होने के आखिरी दिन ही युवक पॉजिटिव आया है, जो कि मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। इधर, एक बड़ी चुनौती भी सामने आ गई है क्योंकि युवक ने ताल से डोसीगांव और वहां से ताल तक का सफर बस से ही तय किया है। ऐसे में अब बस में सवार यात्रियों की ट्रेसिंग भी मुश्किल होगी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को ताल निवासी एक 22 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। यह बस से डोसीगांव मांगलिक कार्यक्रम में आया था, ऐसे में प्रशासन की टीम ने इसका सैंपल लिया था। प्रशासनिक अमला मंगलवार को उस वक्त हरकत में आ गया जब युवक का सैंपल पॉजिटिव मिला। युवक के घर टीम पहुंची और कंटेनमेंट बनाया। यह युवक मिस्त्री का काम करता है। रात तक युवक को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही थी।

वायरस ओमिक्रॉन है या डेल्टा, यह जिनोम सिक्वेंसिंग से पता चलेगायु

वक ओमिक्रॉन वायरस के चपेट में आया है या डेल्टा वायरस के यह जिनोम सिक्वेंसिंग के बाद ही पता चल सकेगा। युवक का सैंपल बुधवार को भेज दिया जाएगा। इधर, प्रशासनिक टीम अब युवक की कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है। युवक डोसीगांव में जिस आयोजन में आया था, वहां आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी।20 अक्टूबर को आया था आखिरी पॉजिटिव- शहर में आखिरी पॉजिटिव 20 अक्टूबर को आया था। अब तक जिले में 17507 पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 311 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

इनका कहना

कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहे हैं। युवक मांगलिक कार्यक्रम में आया था, सभी के सैंपल ले रहे हैं। बस यात्रियों से अपील है कि वे खुद आकर सैंपल दें। जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजेंगे।-डॉ. गौरव बोरीवाल, एपेडेमियोलॉजिस्ट, रतलाम

You may have missed