Vaccination Drive 3.0 : रतलाम जिले में 55 हजार टीकाकरण का लक्ष्य,वैक्सीनेशन के लिए चलित वाहनों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
रतलाम 14 सितम्बर(इ खबरटुडे) । प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में गति लाने और वैक्सीन की प्रथम डोज से वंचित पात्र लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने टीकाकरण महाअभियान 3.0 चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस 17 सितंबर को तीसरा टीकाकरण महाअभियान प्रारंभ होगा। रतलामी जिले के लिए 55 हज़ार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले रतलाम जिले में 14 सितम्बर से दो दिनों तक चलित टीकाकरण अभियान प्रारम्भ किया गया है,जिसके लिए 10 वाहनों को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलेवार निर्धारित किया लक्ष्य
संचालक एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने कोविड टीकाकरण महाअभियान 3.0 में पहले दिन 32 लाख 90 हजार टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एनएचएम संचालक (टीकाकरण) द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कोविड टीकाकरण महाअभियान 3.0 में धार जिले को 2 लाख, इंदौर को 1 लाख 65 हजार, सतना को 1 लाख 45 हजार, उज्जैन 1 लाख 43 हजार, भोपाल 1 लाख 21 हजार, सागर 1 लाख 19 हजार 700, छिंदवाडा 1 लाख 4 हजार 700, रीवा 1 लाख, खरगोन 96 हजार 300, ग्वालियर 94 हजार 300, भिंड 88 हजार, शिवपुरी 84 हजार 400, मुरैना 83 हजार 100, विदिशा 77 हजार, देवास 75 हजार, मंदसौर 69 हजार 900, बालाघाट 66 हजार, बैतूल 66 हजार, छतरपुर 65 हजार 900, रायसेन 65 हजार 300, राजगढ़ 64 हजार 300, बड़वानी 62 हजार 100, सिवनी 61 हजार 900, जबलपुर 60 हजार, सिंगरौली 56 हजार 100, सीधी 55 हजार 700, टीकमगढ़ 55 हजार 600, कटनी 55 हजार, रतलाम 55 हजार, खंडवा 52 हजार 700, शहडोल 49 हजार 600, होशंगाबाद 48 हजार 100, सीहोर 47 हजार 500, दमोह 44 हजार, नरसिंहपुर 42 हजार, पन्ना 41 हजार 600, मंडला 38 हजार 500, गुना 36 हजार 700, बुरहानपुर 34 हजार 100, झाबुआ 32 हजार 300, अशोकनगर 31 हजार 600, अलीराजपुर 29 हजार, दतिया 28 हजार 100, शाजापुर 27 हजार 600, डिंडौरी 25 हजार 700, उमरिया 24 हजार 700, हरदा 22 हजार, श्योपुर 22 हजार, नीमच 22 हजार, अनूपपुर 20 हजार और आगर जिले के लिये लगभग 15 हजार का लक्ष्य दिया गया है।
एनएचएम संचालक (टीकाकरण) ने बताया कि अब तक एक दिन में सवार्धिक 28 लाख 50 हजार कोविड-19 टीके लगाने का रिकॉर्ड है। टीकाकरण महाअभियान 3.0 में 32 लाख 90 हजार टीके लगाने का नया रिकॉर्ड होगा।
वैक्सीनेशन के लिए चलित वाहनों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
रतलाम शहर में 14 सितंबर से दो दिवस तक 10 वाहन भ्रमण करेंगे, नागरिकों को वैक्सीन सुविधा उपलब्ध कराएंगे। वाहनों पर तैनात दलों द्वारा कोवीशील्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने 14 सितंबर को दोपहर नवीन कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एम.एल.आर्य, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, एसडीएम अभिषेक गहलोत, गोविंद काकानी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील आदि उपस्थित थे। वाहनों पर तैनात वैक्सीनेशन दल 14 तथा 15 सितंबर को देर रात्रि तक शहर में भ्रमण करके वैक्सीनेशन करेंगे।