December 23, 2024

500 साल जो पहले बाबर ने किया, आज वहीं संभल और बांग्लादेश में हो रहा: योगी आदित्यनाथ

yogi

अयोध्या, 05 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। 43वें रामायण मेला के उद्घाटन पर अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो काम 500 साल पहले बाबर के सिपेहसालार ने किया था, यह आज संभल और बांग्लादेश में हो रहा है।

योगी ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं में शामिल उपद्रवियों का डीएनए एक ही है। राम के प्रति श्रद्धा नहीं रखने वालों को दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल और बांग्लादेश की हिंसा की घटनाओं में शामिल उपद्रवियों का डीएनए एक है। यह बाबर के एक सिपेहसालार की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रभु श्री राम ने भारत को जोड़कर रखा था। अयोध्या की धरती की पहचान भारत वर्ष में प्रभु राम के प्रति श्रद्धा की है।

मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि उन लोगों को अपना कट्टर दुश्मन मानकर त्याग दें, जिनके अंदर भगवान राम और जानकी माता के प्रति श्रद्धा नहीं है।डॉ लोहिया ने राजनीति समाजवाद के सच्चे सिद्धांतों के साथ की। वह हमेशा कहते थे कि असल समाजवादी वह है, जो संपत्ति से मुक्त रहे। आज के समाजवादी परिवारवादी हैं। यह राजनीति केवल अपराधियों और गुंडों को संरक्षण देने के लिए करते हैं। इनके बिना इनकी स्थिति बिन पानी मछली की तरह हो जाती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds