MP की राजधानी भोपाल में पहुंचेंगे 15 देशों के 500 NRI, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लेंगे हिस्सा

500 NRIs 15 countries reach Bhopal capital MP participate Global Investors Summit

500 NRIs 15 countries reach Bhopal capital MP participate Global Investors Summit

500 NRIs 15 countries reach Bhopal capital MP participate Global Investors Summit

GIS SUMMIT: मध्यप्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में भाग लेने हेतु विभिन्न देशों के एक साथ 500 एनआईआर (NRI) पहली बार एमपी में पहुंच रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सैकड़ो की संख्या में प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। 24 और 25 फरवरी को होने जा रहे इस समिट में हांगकांग, सिंगापुर, यूके, दुबई और जापान से बड़े बड़े प्रतिनिधिमंडल शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचेंगे। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार प्रवासियों के भारत दौरे को देखते हुए एक ‘प्रवासी मध्यप्रदेश’ समिट के आयोजन की तैयारी भी की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे उद्योगपतियों से रूबरू

प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों से रूबरू होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव भी प्रवासी उद्योगपतियों से विशेष चर्चा करेंगे। 24 और 25 फरवरी को होने जा रहे हैं इस समिट में दुनियाभर में फैले प्रवासियों में ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ टीम के सदस्यों की भी विशेष भागीदारी रहेगी। भोपाल में पहली बार होने जा रहे इस समिट के आयोजन की जिम्मेदारी ओवरसीज विभाग को दी गई है।
प्रवासी उद्योगपतियों के साथ डेढ़ घंटे की समिट कंप्लीट होने के बाद इन्हें भीमबेटका, भोपाल, सांची, उदयगिरी जैसे कई प्रमुख स्थानों पर घूमाने की भी तैयारी चल रही है। इसके पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रवासी उद्योगपतियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहरों और संस्कृति से रूबरू कराना है।

प्रवासी भारतीय उद्योगपति देश की संस्कृति और अपनी जड़ों से होंगे रूबरू

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में होने जा रही इस समिट का मुख्य उद्देश्य विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जोड़कर मध्यप्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। इस समिट में MPIDC (एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) ने 500 के लगभग प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों को लेकर इंतजाम किए हैं। इस दौरान उनके रहने और खाने के भी प्रदेश की मिट्टी से जोड़ने वाले इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा प्रवासी भारतीय उद्योगपति भी समिट में इन्वेस्ट करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। मध्यप्रदेश होने जा रहे इस समिट में फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर के प्रमुख भी अपने-अपने विचार रखेंगे।

You may have missed