50 वे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मनाया गया,प्रमेश मईडा ने किया म.प्र. का नेतृत्व
रतलाम10 सितम्बर(इ खबरटुडे)। 50 वे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मनाया गया जिसमें सभी प्रांतो से साक्षर हुवे महिला पुरूष सम्मिलित हुए म.प्र. से रतलाम जिले के आदर्श सांसद ग्राम रावटी से श्रीमती कलाबाई, श्रीमती कारूरी बाई, राम भरोसे, संयज प्रेरक साक्षर हुवे। शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व मंडल से राजेन्द्र सक्सेना एवं शिक्षा समिति के राहुल श्रीमाल भी शामिल थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रहे एवं अध्यक्षता मानव संसाधन मंत्री माननिय प्रकाश जावडेकर ने की। म.प्र.का नेतृत्व रतलाम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा ने किया।
प्रमेश मईडा के दिल्ली से रतलाम आने पर सभी साक्षर एवं प्रतिनिधि मंडल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री मांगीलालजी, शैतानसिंह हाड़ा, भरत चौहान, दिनेश निनामा, आरएस चौहान, शांतिलाल पारगी, जगदीश पाटीदार, एवं उमरथाना पंचायत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।