November 24, 2024

vaccination / रतलाम शहर में गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए 5 सत्र स्थल निर्धारित

तलाम,13 सितम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। रतलाम शहर में पहले डोज से अब तक शेष रही गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए 14 सितंबर मंगलवार को 5 सत्र स्थल निर्धारित किए गए हैं। यहां चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। गर्भवती महिलाएं इन वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा सकती हैं।

एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से आग्रह किया है कि वे इन सत्र स्थलों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

साथ ही उन्होंने अब तक बीमारी के कारण प्रथम डोज से वंचित रहे नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे इन सत्र स्थलों पर पहुंचकर चिकित्सक की देखरेख में वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।

यहां होगा वैक्सीनेशन
मंगलवार 14 सितंबर को इन 5 स्थानों 1- गणेश नगर UPHC मार्निंग स्टार स्कूल के सामने, 2-हाकिमवाडा UPHC हाकिमवाडा के सामने, 3-दिलीपनगर UPHC दिलीप नगर इंडस्ट्रीयल एरिया, 4-टीआईटी रोड़ UPHC, 5-MCH लोकेन्द्र टाकीज रोड़ पर गर्भवती महिलाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

You may have missed