Road accident : PM मोदी की जनसभा की सुरक्षा में जा रहे 5 पुलिसकर्मियों की मौत, NH58 पर ट्राला से टकराई कार
नागौर,20नवम्बर(इ खबर टुडे)। राजस्थान के नागौर जिले में हुए सड़क हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायल पुलिसकर्मियों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले सभी पुलिसकर्मी खींवसर थाने के हैं। पुलिस विभाग से मिली सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झुंझुनूं में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसी को देखते हुए इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सभा स्थल पर लगाई गई थी।
नागौर के खींवसर थाने की पुलिस कार में सवार होकर रविवार सुबह झुंझुनूं जा रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्राला से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडि़याना के बीच हुई है।
हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों में एक कांस्टेबल सुखराम और दूसरा हैड कांस्टेबल सुखराम शामिल है। दोनों नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी है, जिससे हादसा हुआ है।
पुलिसकर्मियों की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। स्थानीय थाने को दुर्घटना के बारे में सूचना मिलते ही तत्कार सुरक्षा दल के रूप में एक टीम को मौके पर भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त कार से घायल पुलिसकर्मियों को निकाला गया और तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिसकर्मियों का कहना है कि कार की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि यह दुर्घटना ट्राला से कार की आमने-सामने की टक्कर में हुई है।