January 11, 2025

5 लाख के इनामी आरोपी बाइक चोरी करते पकड़ाए, एनआईए को थी इनकी तलाश

download (15)

पुणे,19जुलाई(इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी इनकी तलाश थी और दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था।

पुणे सीपी रितेश कुमार ने समाचार एजेंसी को बताया, पुलिस ने इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है। ये राजस्थान के एक मामले में एनआईए द्वारा वांछित थे और उन पर 5 लाख रुपए का इनाम था।

पुलिस ने आगे बताया कि दोनों को उस समय पकड़ा गया, जब वे पुणे के कोथरुड इलाके में बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी में उनके पास से एक लाइव राउंड, 4 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया गया। आगे की जांच जारी है।

माना जा रहा है कि एनआईए की टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में छापेमारी की थी। युवकों की गिरफ्तारी उससे भी जुड़ी हो सकती है। जयपुर ब्लास्ट के सिलसिले में एनआईए को दो संदिग्धों की तलाश थी।

You may have missed