October 12, 2024

LPG cylinder : जिले में उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से मिलेगा 5 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर

रतलाम,24फरवरी(इ खबर टुडे)। शासन की योजना अनुसार उचित मूल्य दुकानों को आर्थिक रूप से अधिक मजबूत बनाने के लिए वहां 5 किलोग्राम की मात्रा वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की खुदरा बिक्री की जाएगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को संबंधित नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क कर उनसे एमओयू संपादित करवाने हेतु प्रेरित करें और की गई कार्रवाई से 15 दिवस में अवगत कराएं।

जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि उक्त योजना प्रवासी मजदूरों, प्रवासी परिवारों अथवा शहरी क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थी जो अपने निवास या पता देने में असमर्थ है अथवा ऐसे व्यक्ति जिनके एलपीजी की मासिक खपत साढ़े 14 किलोग्राम से कम है या जो सड़क के किनारे ठेले लगाते हैं उनके लिए अत्यधिक राहत प्रदान करेगी। योजना में एलपीजी के अधिकृत वितरक तथा उचित मूल्य दुकानदार के बीच अनुबंध एमओयू हस्ताक्षरित किया जाएगा। कंपनी द्वारा सिलेंडर, रेगुलेटर तथा सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहां प्रत्येक 15 दिन में उचित मूल्य दुकानदार के साथ सिलेंडर तथा उसके लेखों का मिलान कर उसका रिकार्ड संधारित करेगा।

सुरक्षा संबंधित मापदंडों के बारे में क्षेत्र में स्थित कंपनी के वितरकों द्वारा उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसी भी दुकान पर एक समय में 100 किलोग्राम से अधिक एलपीजी अर्थात 20 सिलेंडर से अधिक संख्या नहीं रहेगी। उचित मूल्य दुकानदार को वितरक द्वारा वर्तमान दर के अनुसार प्रति सिलेंडर 45 रूपए कमीशन प्राप्त होगा।

You may have missed