May 20, 2024

Spot Fine : मलेरिया और डेंगू के खिलाफ नगर निगम की मुहीम,डेंगू लार्वा पाये जाने पर 5 संस्थानों पर जुर्माना

रतलाम 14 अगस्त(इ खबरटुडे)। शहर के नागरिकों को डेंगू व मलेरिया से बचाने के लिये नगर निगम व मलेरिया विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही सघन जांच के तहत 5 संस्थानों पर डेंगू के लार्वा पाये जाने पर जुर्माना किया गया।

नगर निगम व मलेरिया के संयुक्त दल द्वारा की गई सघन जांच के तहत डेंगू के लार्वा पाये जाने पर मोहनबाग पर 2000, अपना रेस्टोरेंट, सांवरिया रेस्टोरेंट पर 1000-1000 अक्षय भोजनालय व अलकापुरी सायकल सेंटर पर 500-500 रूपये का स्पॉट फाईन किया गया।
नगर निगम व मलेरिया विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मच्छर जनित डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु अपने आसपास, गड्ढो में पानी एकत्रित ना होने दें साथ ही कूलर का पानी नियमित रूप से बदले, पानी की टंकियो को खुला ना छोड़ें, खुले मटके, ड्रम, टायर इत्यादि में पानी एकत्रित ना होने दें इसके अलावा अपने घरों से निकलने वाले कचरे को यहां-वहां, नाले-नालियों में न डालते हुए निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। साथ ही अपने आसपास जल भराव की स्थिति पैदा न होने दें। तभी हमारा शहर साफ-स्वच्छ व सुन्दर होने के साथ डेंगू तथा मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त रह सकेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds