November 23, 2024

5 माह के बाद सोमवार से रतलाम जिले में शुरू होगा बसों का परिवहन

रतलाम 06 सितम्बर (इ खबरटुडे)। सोमवार से रतलाम जिले में 5 माह के लम्बे अंतराल के बाद सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के नियमों के साथ परमिट वाली बसों का परिवहन फिर से शुरू होगा। इससे जहां एक ओर आमजन को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी, वहीं दूसरी ओर यात्री बसों से जुड़े रोजगार एक बार फिर प्रारंभ हो सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से लॉक डाउन के कारण बसों का संचालन प्रतिबंधित किया गया था। जानकारी के अनुसार रविवार रतलाम के महू रोड बस स्टेण्ड पर जिले के निजी बसों के संचालक ,कंडेक्टर और करीब 300 ड्राइवर चर्चा में उपस्थित थे। चर्चा के दौरान बस संचालको ने बताया कि सभी यात्रियों से एक निर्धारित किराया ही वसूल किया जायेगा तथा किसी भी व्यक्ति के लिए किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जायेगी

इस दौरान बसों के ड्राइवरो ने बस संचालको से 5 मांगो को लेकर अपना पक्ष रखा। ड्राइवरो कहना था कि उन्हें


1 बीते 5 माह का करीब साढ़े सात हजार रूपये अनुदान के रूप में मिले
2 उनका लाइट बिल माफ़ किया जाए
3 सभी ड्राइवरों का 50 लाख का बीमा किया जाए (कोरोना योद्धा ) स्वरूप
4 सभी ड्राइवरों का बस एसोसिएशन द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाये
5 एसोसिएशन द्वारा ड्राइवरों के बच्चो की स्कूल फ़ीस जमा करवाई जाये

रतलाम जिला बस एसोसिएशन अध्यक्ष सुबेंद्र सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मांगो को लेकर बस एसोसिएशन ने ड्राइवरों की मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। फ़िलहाल सोमवार सुबह जिले के सभी ड्राइवर अपनी अपनी परमिट वाली बसों पर समय पर पहुंचकर परिवहन फिर से शुरू करेंगे।

You may have missed