November 22, 2024

पहले दिन बने डेढ़ दर्जन नकल प्रकरण

उज्जैन 13 मार्च (इ खबरटुडे)। विक्रम विश्व विद्यालय की द्वितीय चतुर्थ व छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार को शुरु हुई। विक्रम विवि द्वारा गठित तीन उड़न दस्ते के सदस्यों ने करीब डेढ़ दर्जन नकल प्रकरण बनाए हैं। परीक्षार्थियों द्वारा चिट के माध्यम से नकल की जा रही थी। विक्रम विवि की परीक्षाएं बुधवार से शुरु हुई। विवि द्वारा तीन टीमें गठित की गई थी। तीनों ही टीम अलग-अलग स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण के लिये पहुँची थी। टीम के सदस्यों ने शहर के माधव साइंस कालेज में दो, फ्यूचर विजन कालेज में दो एडवांस कालेज में एक, लोटि कालेज में एक तथा दूसरी टीम ने  केपी कालेज देवास में तीन, सुसनेर के शासकीय महाविद्यालय में एक नकल प्रकरण बनाया। इसी तरह तीसरी टीम ने मंदसौर के शासकीय महाविद्यालय में चैकिंग के दौरान छ: व नीमच के शासकीय कालेज में दो नकल प्रकरण बनाए हैं। विवि की तीनों ही टीमों ने पहले ही दिन 18 नकल प्रकरण बनाए हैं। इस बार विक्रम विवि प्रशासन ने परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिये कठोर कदम उठाए हैं। हालांकि बुधवार को परीक्षा का पहला दिन होने के कारण एक पाली में ही परीक्षाओं का संचालन हुआ। दूसरे चौथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षा तीन पाली में संचालित होगी।
उपाचार्य टेलर को उपकुलसचिव का प्रभार दिया
विवि प्रशासन ने बुधवार को आदेश जारी कर सांख्यिकी विभाग के उपाचार्य डा. राजेश टेलर को उनके कार्य के अतिरिक्त विवि के परीक्षा विभाग का उपकुलसचिव का दायत्वि सौंपा है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व परीक्षा विभाग के उपकुलसचिव का दायित्व डा. बी.के. बग्गा के पास था जिन्हें प्रशासन विभाग के उपकुलसचिव का दायित्व सौंपा गया है।
तीन दिन बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तिथि
विक्रम विवि ने द्वितीय चतुर्थ व छठे सेमेस्टर के नियमित और एटीकेटी  एवं द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर प्रायवेट और एटीकेटी के विद्यार्थियों से परीक्षा आवेदन पत्र आनलाइन के माध्यम से जमा कराने की तिथि में परिवर्तन किया है। विवि की अधिसूचना में अब विलंब शुल्क 750 रु. के साथ अब ऐसे परीक्षार्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र आनलाइन 12 से 14 मार्च तक जमा करा सकेंगे। इस संबंध में सभी महाविद्यालय व अध्ययनशालाओं को सूचना भेज दी गई है।

You may have missed