November 20, 2024

ब्याजखोरी का धंधा चलाने वाला दीपू टांक के घर पर एसपी ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

रतलाम ,03सितंबर ( इ खबर टुडे)। पुख्ता कानून और नियम होने के बाद भी शहर में सूदखोरों के जाल में फंसे सैंकड़ों परिवारों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है।इन छुटभैये,गुंडे, कुछ पुलिसवालों के करीबी और दुकान खोलकर व्यापार की आड़ में ब्याज का धंधा कर रहे है। सूदखोरों पर नकेल कसने के लिए एसपी गौरव तिवारी द्वारा ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाही करते हुए ब्याजखोरी का धंधा चलाने वाला दीपू टांक के घर पर दबिश दी गई।

ब्याजखोरी का अवैध धंधा चलाने वाले दिपक उर्फ़ दीपू टांक सहित उसके तीन साथियो के खिलाफ 10% ब्याज वसूलने की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी दीपू दीपक टांक नगर में कई लंबे समय से अवैध ब्याज का धंधा कर रहा था। रतलाम के अनेक बड़े-बड़े नेताओं से संबंध होने के कारण कोई भी उचित कार्रवाई नहीं कर पा रहा था।दीपू टांक के खिलाफ पूर्व में भी जिले के कई थानों में अनेक मामले दर्ज है। कई मामलों में पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंच पाती थी । ऐसे में पीड़ित व्यक्ति इनकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। फरियादी जितेंद्र पिता प्रेमचंद्र शर्मा द्वारा शिकायत मिलने पर एसपी गौरव तिवारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सोमवार रात 8:00 बजे आरोपी के घर पर एसपी ने अपनी टीम के साथ दबिश दी।

इस दौरान एसपी ने दिपक उर्फ़ दीपू टांक निवासी दीनदयाल नगर ,छीतरमल जोशी 36 वर्षीय निवासी दीनदयाल नगर ,कमल पिता जयंतीलाल जैन 45 वर्षीय वेदव्यास कॉलोनी निवासी एवं बिहारी लाल निवासी टीआईटी रोड के खिलाफ थाना दो बत्ती पर 10% ब्याज वसूलने की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपीयो पर धारा 384 एवं 294 भा.द.वि एवं मध्यप्रदेश ऋणियो का संरक्षण धारा 3/4 के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया।सभी आरोपियों को आज कोट के समक्ष पेश किया जायेगा।

You may have missed