December 26, 2024

रतलाम में भी वैक्सीन की भारी कमी, गुरुवार को नहीं लगेगा पहला टीका,सिर्फ छ: केन्द्रों पर लगाया जाएगा दूसरा टीका

560709-coronavirus-vaccine

रतलाम,12 मई (इ खबरटुडे)। जिले में भी कोरोना वैक्सीन की कमी हो गई है। गुरुवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वाले किसी व्यक्ति को पहला टीका नहीं लगाया जाएगा। जिले में केवल छ: स्थानों पर दूसरा टीका लगाया जाएगा। इसी तरह अठारह से 45 वर्ष की आयु तक के लोगों को टीकाकरण की आनलाइन प्री बुकींग के आधार पर छ: केन्द्रो पर टीका लगाया जाएगा।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के अंतर्गत 6 केन्‍द्रों का चिन्‍हांकन किया गया है। 13 मई को 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के व्‍यक्ति अपना जन्‍म दिनांक दर्शाने वाला आईडी लेकर केन्‍द्रों पर नि:शुल्‍क कोविड का केवल दूसरा टीका लगवा सकेंगे। रतलाम जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के अंतर्गत माहेश्‍वरी भवन कसेरा बाजार रतलाम पर कोविशील्‍ड की केवल दूसरा टीका लगाया जाएगा ।

45 वर्ष से अधिक आयु समूह के अंतर्गत जनपद पंचायत भवन पिपलोदा पर कोविशील्‍ड का केवल दूसरा टीका लगाया जाएगा। 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के अंतर्गत रेडक्रॉस सोसायटी मीटिंग हॉल जावरा पर कोविशील्‍ड का केवल दूसरा टीका लगाया जाएगा। 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के अंतर्गत मांगलिक भवन जनपद पंचायत के पास बाजना पर कोविशील्‍ड का केवल दूसरा टीका लगाया जाएगा ।

45 वर्ष से अधिक आयु समूह के अंतर्गत अंबेडकर भवन नगर परिषद परिसर आलोट पर, खारवाकलां में मांगलिक भवन खारवाकलां मंडावल रोड के पास पर कोविशील्‍ड का केवल दूसरा टीका लगाया जाएगा ।

पुराना कलेक्‍ट्रेट परिसर गुलाब चक्‍कर के पास रतलाम पर केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को वेक्‍सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि उपरोक्‍त समस्‍त केन्‍द्रों पर टीकाकरण पूरी तरह नि:शुल्‍क है । कोविशील्‍ड के पहला टीका लगवाने के बाद दूसरा टीका लगवाने के लिए कम से कम 42 दिन और अधिकतम 56 दिनों का अंतर होना अनिवार्य है। अत: गुरूवार के सत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के उन्‍हीं लोगों को टीका लगेगा जिनको पहला टीका कम से कम 42 दिन पहले लगा हो।

18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत छ: स्‍थानों पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा

जिले में 13 मई को 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत छ: स्‍थानों को कोविड टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत ऑनलाईन प्री बुकिंग का स्‍पॉट संबंधी एसएमएस प्राप्‍त करने वाले हितग्राहियों को जिले के लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रतलाम, मोहन टॉकीज घास बाजार एवं आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर, सूरज हॉल वेद व्‍यास कॉलोनी, गुरूनानक सिंध भवन संत कनवरराम नगर विरियाखेडी रोड, जवाहर नगर कम्‍युनिटी हॉल पर वैक्‍सीन का टीकाकरण किया जाएगा।

बुधवार को कुल 2832 लोगों का कोविड टीकाकरण

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में बुधवार को आयोजित कोविड टीकाकरण सत्रों के दौरान 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत 621 लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के अंतर्गत 2164 लोगों को टीके लगाए गए जबकि 47 फ्रंटलाईन वर्कर्स का कोविड टीकाकरण किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds