October 14, 2024

मेडिकल कॉलेज से शनिवार को 44 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए,1405 लोगों का टीकाकरण किया गया

रतलाम 1 मई (इ खबरटुडे)। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ होकर शनिवार को 44 व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कॉविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया।

      मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 63 नए मरीज भर्ती हुए। शनिवार की स्थिति में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550 , आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं।  ऑक्सीजन बेड 120 सभी फुल हैं।  नॉन ऑक्सीजन बैड 202 में से 124 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 472 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 317  पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं।कुल पॉजिटिव डैथ 05 (04 रतलाम, ,01 उज्जैन ), हॉस्पिटल में रिक्त बेड 78 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है।

शनिवार को 1405 लोगों का कोविड का टीकाकरण किया गया

  रतलाम जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाना जारी है सीएमएचओ  डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में आज पांच केंद्रों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए । सत्रों के दौरान 1405 लोगों ने टीकाकरण कराया।  रतलाम शहर के लायंस हॉल, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थल पर 633 लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। शहर के आईएमए हाल गौशाला रोड पर 397 लोगों को जावरा के रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर पर 267 लोगों को तथा जनपद परिसर आलोट में 100  लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। जबकि पुराना कलेक्ट्रेट में 8 लोगों का टीकाकरण किया गया। कल दिनांक 2 मई रविवार को कोविड का टीकाकरण नही किया जाएगा।

You may have missed