January 24, 2025

Bomb Threat: DPS समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा वापस घर

BOMB

नई दिल्ली,09दिसंबर(इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के कई स्कूलों को बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, स्कूल प्रशासन से धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया गया और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी गई।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को आज ई-मेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अपने बच्चे को वापस घर ले जाने आए विपिन मल्होत्रा ​​ने कहा, “मेरे बच्चे के स्कूल पहुंचने के आधे घंटे बाद हमें स्कूल प्रबंधन से इस संबंध में फोन आया।”

गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूल, एयरपोर्ट, होटल और अन्य जगहों पर बम की धमकियों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। कुछ समय पहले भी दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को बम की धमकी भरा एक ईमेल आया था। इसके बाद दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की एक टीम जांच के लिए स्कूल कैंपस में पहुंची और धमकी अफवाह पाई गई।

You may have missed