Corona Update/40 दिन बाद 2 लाख के नीचे आए कोरोना केस,3,511 मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली ,25 मई (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना के केस लगातार गिर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर काबू में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,96,427 नए केस सामने आए हैं। यह 40 दिन बाद है कि एक दिन में 2 लाख के कम मरीज सामने आए हैं।
इस बीच, 3,26,850 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 3,511 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह भारत में कोरोना महामारी का कुल आंकड़ा 2,69,48,874 हो गया है। इनमें से 2,40,54,861 मरीज ठीक हुए हैं। मृतकों की कुल संख्या 3,07,231 हो गई है। अभी देश में 25,86,782 एक्टिव केस हैं।
इस बीच, काली फफूंद या काली फंगस (Black Fungus) के केस बढ़ते जा रहे हैं। ताजा खबर यह है कि Black Fungus ने 18 राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं जहां कुल मिलाकर 5,424 मरीज सामने आए हैं। महामारी कानून में अधिसूचित होने के बाद विभिन्न राज्यों ने म्यूकोरमायकोसिस यानी ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों की जानकारी केंद्र सरकार को भेजनी शुरू कर दी है। 5,424 मरीजों में से 4,556 मरीजों को कोरोना से संक्रमित होने के बाद ब्लैक फंगस हुआ है।