December 25, 2024

Road accident:भोपाल में भीषण सड़क हादसा,एयरबैग फटे,4 की मौके पर मौत,एक गंभीर

ACCIDENT

भोपाल,25 जुलाई (इ खबर टुडे)। भोपाल में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। दरअसल एक तेज रफ्तार i20 कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। उसके एयरबैग तक फट चुके हैं। हादसा इतना भीषण था कि शवों और घायल व्यक्ति को निकालने के लिए कटर की मदद से कार को काटना पड़ा।

टीआइ निरंजन शर्मा का कहना है कि कार में बुरी तरह से चारों लाशें फंसी थी। घायल युवक दर्द से बुरी तरह से चीख रहा था। कार बुरी तरह पिचक चुकी थी। जेसीबी मशीन और नगर निगम से मदद मांगी गई। रात में ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें घायल को बाहर निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। चारों के शव का पंचनामा बनाकर हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के भिजवाए गए हैं। ट्रक टाइल्स से भरा हुआ था। ट्रक को जब्त कर थाने में रखवा दिया गया है। इस ऑपरेशन में करीब दो घंटे लग गए।

शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों मृतक बेंगलुरु में नौकरी करते थे। बाकी की जानकारी जुटा रहे हैं। पहले यह दोनों घर से निकले। बाद में बाकी तीन युवा कार में सवार हुए। मोबाइल और ड्राइविंग लाइसेंस से दो की पहचान हुई है।

एयरबैग फट गए- कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। हादसे के वक्त कार के एयरबैग खुले, लेकिन कोई मदद नहीं कर पाए। एयरबैग बुरी तरह से फट गए थे। कार का बोनट ट्रक के पीछे के हिस्से से चिपककर रह गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds