November 22, 2024

4 समुहो में जैविक कृषि का प्रशिक्षण प्राप्त किया

बांगरोद (रतलाम),9 नवंबर (इ खबरटुडे)।  ग्राम बांगरोद के श्रीराम गोपाल गौशाला में संघोष सामाजिक सेवा समिति के तत्वाधान में चल रही तीनदिवसीय जैविक कार्यशाला के दुसरे दिन समूदशः प्रत्यक्ष जैविक कृषि को देखने के लिए अलग-अलग समूदशः प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए।
एक समुह  दयाराम धाकड खाचरौद के कृषि फार्म पर प्रशिक्षण हेतु रवाना हुआ। इस दल में आनन्दीलाल  मुकाती, धन्नालाल पाटीदार,समरथ, कपिल , प्रहलाद और नर्मदाशंकर  अन्य प्रशिक्षण साथियो ने भाग लिया। प्रशिक्षण साथियो ने वहाॅं जल सरंक्षण,बोरिगं रिचार्ज,जैविक खाद बनाने कि धाकड विधि,वर्मी कम्पोस्ट और नाडेप विधि को प्रत्यक्ष सीखने का कार्य किया। सभी सदस्यो ने जैविक कृषि करने का संकल्प दोहराया और दिवसjevik2-3 jevik2-2 की कार्यशाला में अपने-अपने प्रस्तुती करने योजना बनाई। उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यशाला संयोजक पंकज  जोशी ने बताया की कार्यशाला का कल समापन होगा जहाॅं सभी समुह अपने-अपने अनुभव प्रस्तुत करेगें। और साथ प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक अजीत केलकर इन्दौर के पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन देख सकेगें।

You may have missed