January 24, 2025

4 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद, आयकर विभाग ने मारा छापा

2000-note

बैंगलुरु,01 द‌िसंबर(इ खबरटुडे)। आयकर विभाग ने बैंगलुरु से चार करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए हैं. आयकर विभाग के छापे में ये नोट बरामद हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार इतनी बड़ी संख्या में नए नोट दो लोगों के पास पाए गए हैं.विभाग ने नोटों को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि इन नए नोटों में 2000 और 500 रुपये के कितने नोट हैं.
विभाग को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उन दो लोगों के पास ये नए नोट कहां से आए हैं. बता दें कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट अमान्य होने के बाद से देश में नकदी को लेकर तंगी चल रही है.लोग नए नोटों के लिए बैंकों में लाइन लगा रहे हैं. यहां तक की एटीम भी भरते ही खाली हो जा रहे हैं. ऐसे में नए नोटों की इतनी बड़ी राशि मिलना हैरान करने वाला विषय है. विभाग इसकी जांच में जुटा हुआ है

You may have missed