December 24, 2024

4 घंटे की बारिश के बाद पुणे में दीवार गिरने से सात की मौत, बाढ़ जैसे हालात होने के बाद स्कूल-कॉलेज बंद

tripurabadh

पुणे ,26 सितंबर (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र के पुणे शहर में बारिश ने कहर मचा दिया है. हर तरफ पानी ही पानी है. रास्ते और सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. पुणे के लोगों का कहना है कि ऐसी बारिश उन्होंनें कई सालों में नहीं देखी है. विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.तांगेवाला कॉलोनी में बारिश ने लोगों के घर तबाही मचाई तो लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागे. लेकिन जिस दीवार का सहारा लिया वो दीवार ही गिर गई और 7 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा कि खेड़-शिवपुर गांव में दरगाह पर सो रहे पांच लोग भारी बारिश में बह गए. पुणे में चार घंटे की बारिश से ही शहर के उपनगरीय इलाके काटरज, सातारा रोड और सीहगढ़ रोड पर सबसे ज्यादा बुरा हाल है.

बता दें कि भारी बारिश के बाद सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. हालांकि, सुबह जब बारिश रुकी है तब लोगों ने राहत की सांस ली. आज बारिश का अलर्ट नहीं है लेकिन एहतियातन स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds