Ratlam/सोमवार को जिले में 3865 का वैक्सीनेशन किया गया
रतलाम ,05 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोविड-19 के तहत जिले के निर्धारित 21 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सोमवार 5 अप्रैल को 3865 वैक्सीनेशन किए गए। जिले में अब तक कुल 7 1765 का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
सोमवार को किए गए वैक्सीनेशन अनुसार जैन काश्यप सभागृह रतलाम पर 491 , सीएससी पिपलोदा पर 300, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम 384, बिरमावल 107, बांगरोंद105, रेलवे हॉस्पिटल भाग 2 पर 256, बिलपांक केंद्र पर 80, सामुदायिक भवन जवाहर नगर रतलाम 250, रतलाम जिला चिकित्सालय 405, गुरुनानक भवन रतलाम 162, सिविल हास्पिटल जावरा 269, सामुदायिक भवन अलकापुरी 212, आयुष हॉस्पिटल 244, सैलाना 119, नामली 110, सिविल हॉस्पिटल आलोट 165, जीडी हॉस्पिटल 31, आरोग्यं अस्पताल 71, रावटी 20, श्रद्धा हॉस्पिटल 29 तथा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पर 55 का वैक्सीनेशन किया गया।