January 24, 2025

रतलाम जिला जेल में बंद दो भाइयों ने जेल प्रहरी पर किया जानलेवा हमला

images

रतलाम,19सितम्बर(ई खबर टुडे)। रतलाम जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी दो भाईयों ने जेल प्रहरी पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों आरोपियों ने जेल प्रहरी का गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की। जेल प्रहरी ने उन्हे दूसरे बैरिक में जाने से रोका था।स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला का प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जिला जेल के प्रहरी ओमकार गर्मे के साथ जेल में बंद कैदी सादीक एवं उसके भाई सागीर ने मारपीट की। स्टेशन रोड थाना पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी जेल के दूसरे बैरिक में जा रहे थे ।इस पर वहां मौजूद बंदी ने उन्हें रोका। नहीं मानने पर जेल प्रहरी ओमकार ने उन्हे रोका ।इस पर आरोपी भाईयों ने मिलकर जेल प्रहरी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया। ओमकार की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपियों भाईयों के खिलाफ धारा 307 में प्राणघातक हमले सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

You may have missed