January 24, 2025

रतलाम / जनसुनवाई में आई 36 शिकायत, कलेक्टर श्री बाथम ने संबंधित विभागों को दिए निराकरण के निर्देश

Jan_Sunwai

रतलाम,05 नवम्बर(इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। कलेक्टर राजेश बाथम ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के लिए निर्देशित किया है। जनसुनवाई में एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर, संजय शर्मा, सुश्री राधा महंत तथा विवेक सोनकर भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में 36 आवेदन प्राप्त हुए।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम मीनावाडा निवासी जितेन्द्र पांचाल ने बताया कि प्रार्थी का एक भवन ग्राम में ही स्थित है। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत शासन द्वारा पट्टे प्रदान किए जाने की योजना के तहत प्रार्थी की माता द्वारा भी ग्राम पंचायत में आवेदन किया गया था। ग्राम पंचायत द्वारा कहा जा रहा है कि उक्त भवन आबादी क्षेत्र में नहीं होने से योजना में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है, जबकि क्षेत्र के अन्य लोगों को पट्टा प्राप्त हो चुका है। कृपया पट्टा प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीईओ जिला पंचायत को भेजा गया है।

जनसुनवाई में कांताबाई निवासी सांवलिया रुंडी ने आवेदन दिया कि उसके द्वारा रावटी स्थित विक्रेता से कीटनाशक दवाई 2700 रुपए में खरीदी थी, विक्रेता ने बिल नहीं दिया था। जब दवाई का छिड़काव किया गया तो 8 दिन बाद 5 बीघा की फसल पूरी तरीके से नष्ट हो गई। विक्रेता द्वारा मेरी फसल की भरपाई का हर्जाना भुगतान नहीं करते हुए दवाई के बदले दवाई देने की बात कही जा रही है। आवेदन पर उपसंचालक कृषि को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। जावरा नीमचौक निवासी मोहम्मद शफीक ने उज्जैन तथा ग्राम बहादुरपुर के दो व्यक्तियों के विरुद्ध जालसाजी की शिकायत की आवेदन पर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए।

श्री रामनगर रतलाम निवासी राजूबाई सोलंकी ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया रीढ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित है तथा वर्तमान में मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा आपरेशन का कहा गया है। प्रार्थिया आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय होने से आपरेशन करवाने में असमर्थ है तथा प्रार्थिया के पास आयुश्मान कार्ड भी बना हुआ नहीं है। प्रार्थिया को आयुश्मान कार्ड प्रदान किया जाए जिससे वह अपना आपरेशन करवा सके। आवेदन निराकरण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

ग्राम रायपाडा निवासी लक्ष्मण डोडियार ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि ग्राम पंचायत रायपाडा के ग्राम सालरापाडा में ईजीएस स्कूल में करीब 80 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस भवन की छत काफी समय पूर्व जर्जर हो चुकी है और छत गिरने की पूर्ण संभावना है। इस सम्बन्ध में स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा नए भवन के लिए बी.आर.सी. को आवेदन दिया जा चुका है। कृपया नवीन स्कूल भवन की स्वीकृति प्रदान की जाए। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है।

शैरानीपुरा निवासी शाहिद ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी निजी स्कूल में अध्ययनरत था। स्कूल रिकार्ड में प्रार्थी के पिता तथा माता का नाम त्रुटिवश गलत दर्ज हो गया है। इस त्रुटि सुधार के लिए प्रार्थी द्वारा स्कूल तथा जिला शिक्षा विभाग को कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं परन्तु त्रुटि सुधार नहीं किया जा रहा है। प्रार्थी का पुत्र भी कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है जिसकी अंकसूची में पिता का नाम परिवर्तन करवाना है। त्रुटि सुधार के लिए संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए डीपीसी को भेजा गया है।

ग्राम भारोडा निवासी देवीलाल ने आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम भारोडा में सरपंच द्वारा दो माह पूर्व सीमेंट रोड का निर्माण करवाया गया है जो बेहद ही घटिया बना होकर अभी से टूटने लगा है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी शिकायत की गई थी। ग्रामवासियों द्वारा इस सम्बन्ध में सरपंच से शिकायत की जाती है तो वह ग्रामीणों के अन्य कार्य भी ग्राम पंचायत के माध्यम से नहीं होने देता है। सरपंच द्वारा शासकीय रोड की सामग्री का निजी व्यक्ति के मकान में उपयोग किया जा रहा है। साथ ही सरपंच द्वारा स्वयं के खेत पर नल-जल योजना के तहत नलकूप खनन करवा लिया गया है। उक्त सम्बन्ध में जांच की जाकर कार्रवाई की जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।

You may have missed