November 25, 2024

Crime news : हाईकोर्ट का वकील बनकर केस लगाने के नाम पर ठग लिए 35 हजार रु.

रतलाम,18 मई (इ खबरटुडे)। शहर के स्टेशन रोड थाने पर एक फर्जी वकील के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी ने खुद को हाईकोर्ट का वकील बताकर हाईकोर्ट में केस लगाने के नाम पर एक महिला से 35 हजार रु. ठग लिए। बाद में जब महिला को पता चला कि खुद को वकील बताने वाला वकील ना होकर होमगार्ड का पूर्व जवान है,तो महिला ने थाने पर पंहुच कर सारी कहानी बताई और पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया। बताया जाता है कि आरोपी समाजवादी पार्टी से विधायक का चुनाव भी लड चुका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम धराड़ की रहने वाली मांगू बाई पिता हीरालाल सीरवी द्वारा एक लिखित शिकायत रतलाम पुलिस अधीक्षक को दी थी । जिसमे बताया गया था कि वह अनपढ है केवल हस्ताक्षर करना जानती है और मजदूरी करके जीवन यापन करती है। माँगूबाई अगस्त 2022 को अपनी बहन लीलाबाई के लड़के अर्जुन की पत्नी आयुषी के ऊपर केस लगाने के लिए जिला न्यायालय रतलाम आई थी। यहां न्यायालय के गेट पर उसे एक व्यक्ति राधेश्याम पिता रतनलाल पवार मिला। राधेश्याम पंवार ने माँगूबाई से पूछा क्या कर रही हो। माँगूबाई ने बताया कि वह केस लगाने आई है। राधेश्याम ने माँगूबाई को बताया कि वह हाई कोर्ट का बड़ा वकील है। केस में लगा दूंगा ओर 15 दिन में निराकरण करवा दूंगा। उसने केस लड़ने की फीस 40 हजार बताई। ऐसा बोलकर राधेश्याम ने माँगूबाई से केस लगाने के सारे कागज ले लिए ।

माँगूबाई ने 40 हजार फीस की राशि तीन टुकड़ो में दी। पहली बार 7 हजार रुपये राखी पर तहसील कार्यालय के पास दिए। इसके बाद नवरात्रि प्रथम दिन कोर्ट चौराहे के पास मंदिर पर 15 हजार नगद लिए यह राशि माँगूबाई अपने एक परिचित भेरूलाल से उधार लाई थी। तीसरी बार दिवाली के बाद महिला थाने के पास 12 हजार रुपये दोये थे। यह राशि माँगूबाई सोयाबीन बेच कर लाई थी ओर उसने यह राशि अपने जीजा जगदीश के हाथ से राधेश्याम को दिलवाए थे। इसके बाद राधेश्याम माँगूबाई को एक थाने से दूसरे थाने घुमाता रहा। लेकिन केस नही लगा। लगभग 4 महीने पहले माँगूबाई , राधेश्याम से मिलने रतलाम जिला न्यायालय आई। न्यायालय में अन्य वकीलों से राधेश्याम पंवार वकील के बारे में पूछा । तब न्यायालय के वक़्क़ीलों ने बताया की इस नाम का कोई भी वकील रतलाम न्यायालय में काम नहीं करता है। तब माँगूबाई को पता चला कि राधेश्याम कोर्ट में वकील नहीं है।

माँगूबाई ने राधेश्याम वकील को फोन लगाया तो राधेश्याम ने माँगूबाई को लोकेंद्र टाकीज रोड पर बुलाया। माँगूबाई वहां गई राधेश्याम से मिली और उससे कहा कि अभी तक केस क्यों नहीं लगाया। तो राधेश्याम पवार द्वारा ओर रुपए की मांग की गई। राधेश्याम पंवार ने माँगूबाई को यह भी कहा कि क्या मैं तेरे साथ दिनभर फ्री में घूमता रहूंगा।

राधेश्याम पंवार की असलियत सामने आने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जाँच के बाद पाया कि यह सीधे सीधे महिला से ठगी का मामला है। तब आऱोपी राधेश्याम पंवार के खिलाफ स्टेशन रोड पुलिस ने धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया जाता है आरोपी राधेश्याम पंवार मूल रूप से उज्जैन जिले के खाचरोद के गायत्री कॉलोनी का रहने वाला है। वह वर्तमान में रतलाम में राजीव नगर क्षेत्र में निवास कर रहा है। आरोपी पूर्व में होमगार्ड में जवान था लेकिन होमगार्ड से निकलाने जाने के बाद वह समाजवादी पार्टी से जुड़ गया। आरोपी राधेश्याम वर्ष 2013 मे समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका है।यह समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष भी रहा है।

You may have missed