December 26, 2024

corona report/ 24 घंटों में 3,43,144 नए केस, 3,44,776 मरीज ठीक हुए ,6 राज्यों में कोरोना पीक खत्म होने का दावा

14_03_2021-corona_virus_in_mp

नई दिल्ली,14 मई (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना के केस में कुछ कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा जारी बीते 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 3,43,144 नए केस सामने आए हैं, जो पिछले दिनों के मामलों से कम है। इस दौरान 3,44,776 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 4,000 की जान गई है।

इस तरह देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2,40,46,809 हो गया है जिनमें से 2,00,79,599 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 2,62,317 पहुंच गया है जबकि 37,04,893 एक्टिव केस हैं। टीकाकरण भी जारी है। अब तक देश में 17,92,98,584 लोगों को टीका लग चुका है।

कमजोर पड़ रहा कोरोना, इन राज्यों में घटे केस, खत्म हुआ संक्रमण का पीक
कोरोना के खिलाफ हर भारतीय की लड़ाई का असर साफ दिखने लगा है। ताजा खबर यह है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश में नए केस कम हुए हैं। साथ ही दावा किया जा रहा है कि देश के छह राज्यों, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में कोरोना संक्रमण अपना पीक हासिल कर चुका है। यानी अब यहां केस कम होना शुरू हो जाएंगे।

कोरोना महामारी से दुनिया में सबसे बदतर हालात का सामना कर रहे भारत के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। महाराष्ट्र से ताजा खबर है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाई गई सख्त पाबंदियों का असर दिखने लगा है। मामले कम हो रहे हैं, हालांकि मौतें नहीं घट रही हैं। उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में भी संक्रमण घट रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds