November 18, 2024

32 जाति समाज करेंगे चीनी वस्तुओ का बहिष्कार,बैठक में हुआ निर्णय

रतलाम,4 अगस्त(इ खबरटुडे)।  राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत रतलाम नगर में भी चीनी सामग्री और चीन के आतंकवादी स्वरुप के विरुद्ध जन जागरण हो रहा है , इसी श्रृंखला के तहत् नगर के 32 विभिन्न जाति समाज के जागरूक बंधुओ एवम् प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से मिलकर एक वृहद बैठक का आयोजन किया । बैठक में सभी समाज प्रतिनिधियों ने चीन निर्मित वस्तुओं के पूर्ण बहिष्कार करने की योजना को मूर्त रूप दिया गया । सभी समाजो ने अपने अपने समाजो की बड़ी बैठकें कर महिलाओं , युवाओ को चीनी सामान के बारे में जानकारी देने का निर्णय लिया एवम् देश की सीमाओं की चीन से रक्षा कर रहे सैनिकों का साथ देने हेतु चीन का सम्पूर्ण बहिष्कार करने का सन्देश गली गली , मोहल्ले मोहल्ले देने का संकल्प व्यक्त किया । इस अवसर पर इस अभियान के जिला संयोजक बी आर पाटीदार , प्रवीण मालवीय , कुलदीप सोलंकी , शैलेन्द्र सिंह राठौर सहित मराठा समाज , राजपूत समाज , रविदास समाज , बलाई समाज , सोनी समाज , प्रजापति समाज ,गुर्जर समाज , दर्जी समाज , कसारा समाज , अहीर यादव समाज , पाञ्चाल समाज , बैरवा समाज , गुजराती सेन समाज , सर्व ब्राम्हण समाज , माली समाज , सिख समाज एवम् नगर अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

You may have missed