January 23, 2025

31st के जश्न के बीच नाइट क्लब्स और बार में लाइव होगा मोदी का भाषण

modi1

नई दिल्ली,30 दिसंबर(इ खबर टुडे )। इस बार नए साल के जश्न में म्यूजिक और पार्टी के अलावा एक और चीज की तैयारी नाइट क्लबों और बार में की गई है। वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लाइव दिखाने की तैयारी। खासतौर पर शाम 7.30 बजे मोदी का भाषण दिखाने के लिए इन जगहों पर स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।

कई बार मैनेजर्स ने बताया कि उनके यहां टेबल बुक करने से पहले लोग पूछ रहे हैं कि मोदी का भाषण दिखाने की व्यवस्था उनके यहां है या नहीं। मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा करने के साथी ही लोगों से देश की भलाई के लिए 50 दिन का समय मांगा था, जो 30 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। अब वह शनिवार को शाम 7.30 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ऐसे में लोग नहीं चाहते हैं कि वे नए साल के जश्न के साथ ही मोदी के भाषण को छोड़ दें। लोग जानना चाहते हैं कि इस बार मोदी क्या बोलेंगे और क्या 50 दिनों की समस्या को झेलने के बाद मोदी के पिटारे से कोई लुभावनी घोषणाएं होंगी?

पार्टी और मोदी के भाषण का प्रसारण
कई बार प्रबंधकों ने कहा कि ग्राहक मोदी के भाषण के लिए व्यवस्था के बारे में पूछने के बाद ही टेबल की बुकिंग कर रहे हैं। यूट्यूब, ट्विटर और समाचार पोर्टल से अपडेट हासिल करने के अलावा वे मोदी की घोषणाओं को स्क्रीन पर देखने में ज्यादा सहूलियत महसूस करेंगे।

पुलिस की तैनाती
सूत्रों का कहना है प्रधानमंत्री नोटबंदी पर बात करने के साथ ही लोगों के लिए रियायतों का पिटारा खोल सकते हैं। पुलिस विभाग भी अधिक प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद किसी गड़बड़ी होने की स्थित में उससे निपटने के लिए सतर्क रहेगी।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोदी के भाषण की विशेष स्क्रीनिंग की सुविधा मुहैया कराने वाले पब और रेस्तरां से संपर्क किया जाएगा और वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

You may have missed