सैलाना व नामली में खेल चेतना मेला का शुभारंभ कल से
सुबह निकाली जाएगी खेल चेतना रैली
रतलाम,17 जनवरी(इ खबरटुडे)। क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के तत्वावधान में सैलाना एवं नामली में 18 जनवरी को अंतरविद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ होगा। सैलाना में तीन दिवसीय और नामली में दो दिवसीय खेल चेतना मेला के दौरान कई खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।
सैलाना खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव भूपेन्द्र जायसवाल ने बताया कि नगर में सुबह 10.00 बजे खेल चेतना जागृति के उद्देश्य से राजवाड़ा चौराहा से रैली निकाली जाएगी, जो प्रमुख मार्गों से निकलकर शा. बालक उ.मा.वि. खेल मैदान पहुॅचकर शुभारंभ समारोह में परिवर्तित हो जाएगी। तीन दिवसीय खेल चेतना मेला का शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष कान्हसिंह चौहान व विधायक संगीता चारेल के आतिथ्य में होगा।
समारोह की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष, रतलाम विधायक एवं फाउण्डेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप करेंगे। खेल चेतना मेला के दौरान सैलाना में कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, तिरंदाजी एवं क्रिकेट प्रतियोगिताएं होगी। इनमें करीब 25 विद्यालयों के 3200 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। आयोजन समिति की अध्यक्ष क्रांति जोशी ने नगर के खेल प्रेमियों एवं अभिभावकों से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आह्वान किया है।
नामली खेल चेतना मेला आयोजन समिति के संयोजक बाबूलाल कर्णधार ने बताया कि नगर में सुबह 10.00 बजे शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से खेल चेतना रैली निकाली जाएगी। दो दिवसीय खेल चेतना मेला का शुभारंभ समारोह सुबह 11 बजे विद्यालय परिसर आयोजित होगा। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान व ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर अतिथि रहंेगे। अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष, रतलाम विधायक एवं फाउण्डेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप करेंगे। खेल चेतना मेला के दौरान नामली में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होगी। इनमें करीब 25 विद्यालयों के 2500 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नगर परिषद्् अध्यक्ष नरेन्द्र सोनावा ने नगर के खेल प्रेमियों एवं अभिभावकों से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहकर खिलाडि़यों के उत्सहवर्धन की अपील की है।