December 24, 2024

31 दिसंबर बीमा कराने की अंतिम तिथि, कृषक फसल बीमा अवश्य करवाएं

online-exam

रतलाम,30 दिसंबर इ खबरटुडे। उपसंचालक किसान कल्याण कृषि विकास विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि 31 दिसंबर 2019 रबी फसलों के बीमा कराने की अंतिम तिथि है। कृषक अपना फसल बीमा अवश्य कराएं और प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, जलभराव, ओलावृष्टि, प्राकृतिक आग, चक्रवाती वर्षा आदि से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ऋणी तथा अऋणी किसान रबी सीजन 2019 में रबी फसलों का बीमा कराने के लिए तत्परता से आगे आएं।

रतलाम जिले में रबी 2019-20 के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी का बीमा कार्य हेतु चयन किया गया है। जिले के अधिसूचित पटवारी हलकों में गेहूं, चना, सरसों, पिपलोदा तथा जावरा तहसील के लिए अलसी तथा जिला स्तर के लिए मसूर फसलों का चयन किया गया है। बीमा प्रीमियम राशि के तहत कृषकों को मात्र डेढ़ प्रतिशत राशि प्रीमियम के रूप में देना है।

सिंचित गेहूं के लिए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 40 हजार 500 रूपए है। इसका डेढ़ प्रतिशत 607 रूपए 50 पैसे प्रति हेक्टेयर कृषक को बीमा प्रीमियम के रूप में चुकाना है। इसी प्रकार चने के लिए मात्र 393 रूपए 75 पैसे, राई तथा सरसों के लिए 236 रुपए 25 पैसे, अलसी के लिए भी 236 रुपये 25 पैसे तथा मसूर के लिए 288 रुपए प्रीमियम चुकाना है।

अऋणी कृषकों को फसल बीमा, प्रस्ताव पत्र, बैंक पासबुक, भू-अधिकार पुस्तिका, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि प्रस्तुत करना होंगे। अधिक जानकारी के लिए निःशुल्क सेवा केंद्र 1800 10240 88 या 18000 1801551 पर फोन करें या www.reliancegeneral.co.in या www. pmfby.gov.in पर संपर्क करें तथा बैंक जिसमें कृषक का खाता हो, वहां भी संपर्क करें।

अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषक मित्र से जानकारी लेकर अधिकाधिक संख्या में रबी फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि प्राकृतिक जोखिम से सुरक्षा प्राप्त हो।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds