mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

हिमाचल में बादल फटने से अब तक 4 लोगों की मौत, 49 लापता, केरल में 308 की गई जान, 200 शव बरामद, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के लिए पहुंचे हेलीकॉप्‍टर

नई दिल्ली,02 अगस्त (इ खबर टुडे)। देश के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश आफत का सबब बनती जा रही है। बुधवार रात केदारनाथ पैदल मार्ग स्थित लिनचोली और भीमबाली बादल फटने, भारी बारिश और भूस्खलन के बाद 16 लोग लापता हो गए। वहीं, एक हजार यात्रियों के केदारनाथ धाम में फंसे होने की सूचना है। स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार, लापता लोगों की तलाश की जा रही है, अब तक इस प्राकृतिक आपदा में करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल में जारी रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन
हिमाचल प्रदेश के रामपुर में गुरुवार को हुई बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राज्य मंत्री राजेश धर्माणी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 49 लोग अभी भी लापता हैं।

एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट, करम सिंह ने बताया कि बादल फटने घटना के बाद लगभग 20-25 घर और 40-42 लोग बह गए हैं। भारतीय सेना के साथ एनडीआरएफ की दो टीमें यहां मौजूद हैं। हम लगातार खोज एवं बचाव अभियान चला रहे हैं ।

हजारों लोगों को किया गया रेस्‍क्‍यू
इधर, भूस्खलन के कारण हजारों तीर्थयात्री फंस गए थे। विभिन्न पड़ावों पर 4 हजार यात्री फंस गए थे, जिनका एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्‍क्‍यू किया गया। करीब सात सौ लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

धारचूला के न्‍यू सोबला गांव में फटे बादल
उत्तराखंड के धारचूला के न्‍यू सोबला गांव में भी बादल फटने की खबर सामने आई है, जिससे लागुथान नाला उफान पर आ गया। केंद्र सरकार ने हालातों को देखते हुए और यात्रियों के रेस्‍क्‍यू के लिए भारतीय वायु सेना के एक चिनूक और MI-17V5 हेलीकॉप्टर तैनात किया है।

केरल में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी
इधर, केरल के वायनाड में आई भूस्खलन की घटना के बाद अब भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है। चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी है।केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, इस हादसे में अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है।

200 से अधिक शव बरामद
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार,केरल के कानून एवं व्यवस्था एडीजीपी एमआर अजित कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन किया जा रहा है। भारतीय सेना, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और विशेष अभियान समूह सहित नौसेना इन सभी क्षेत्रों में काम कर रही है। राजस्व विभाग अभी भी डेटा इकट्ठा करने और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यहां कितने लोग हैं और कितने लोग लापता हैं। हमने अब तक 200 से अधिक शव बरामद किए हैं।

Related Articles

Back to top button