November 18, 2024

Operation Third Eye : नामली थाना अंतर्गत महू नीमच फोरलेन पर लगाए जा रहे 30 सीसीटीवी कैमरे;चोरी, अवैध वसूली, ट्रक कटिंग जैसी घटनाओं सहित असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी नजर

रतलाम,27 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम पुलिस द्वारा थाना नामली से लगे महू नीमच फोरलेन पर असमाजिक तत्वो द्वारा लगातार बढ़ती चोरीयो की घटनाओं पर अंकूश लगाने को लेकर पुलिस द्वारा जन सहयोग से 30 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जा रहे है। केमरो को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधीकारी रतलाम (ग्रामीण) अभिलाष भलावी एवं थाना प्रभारी नामली विक्रम सिंह चौहान के द्वारा गांव नामली कस्बा रहवासियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधीकारी द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए गांव के सभी रहवासियों को आवश्यक समझाइश दी गई। पुलिस अधिकारियो ने चोरी, अवैध वसूली, फोर लेन पर ट्रक कटिंग जैसी घटनाओ को रोकने के लिये सभी रहवासियों को सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने की समझाईश भी दी जिसके परिपालन में गांव नामली कस्बे के पंचेड फंटा, भदवासा फंटा, कांडरवासा फंटा, बडौदा पुलिस चौकी 8-लेन मार्ग, गोकूल ढाबा, ग्राम मेवासा, भेसाखेडी माता मंदिर, इत्यादि जगहो पर लगातार कंजरो का मुवमेंट रहता है एवमं ट्रक कटिंग जैसी घटित होती रहती है साथ ही अज्ञात वाहनो द्वारा ऐक्सीडेंट कि घटना घटित होती रहती है। जिस हेतु 30 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया जिनको ऑॅप्टीकल फायबर के माध्यम से थाना नामली में 55 ईन्च एलईडी पर लाईव फिड प्राप्त की जाएगी।

You may have missed