January 23, 2025

ट्रक में आलू और केले के बीच मिला 30 क्विंटल नशीला पदार्थ, मामले में आगे की जांच जारी

police custody

नीमच,01 फरवरी (इ खबरटुडे)। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने दो जगह कार्रवाई करते हुए करीब 30 क्विंटल डोडाचूरा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीएन अधिकारियों ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना पर सीबीएन जावरा के अधिकारियों की टीम गठित कर बुधवार देर रात भेजी गई।

एक ट्रक को पिपलिया मंडी (मंदसौर) के पास रोका गया। ट्रक में कवर कार्गो के रूप में आलू की बोरियां लदी हुई थीं। लगातार पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में कवर कार्गो के नीचे डोडाचूरा भरा है।

तलाशी में कुल 138 बैग से 27 क्विंटल 87 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। ट्रक और कवर कार्गो के साथ बरामद डोडाचूरा को जब्त किया गया है और एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रविधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

You may have missed