30 बच्चों के लिए 25 रोटी,आंगनवाड़ियों में भेजे जा रहे भोजन में मिली अनियमितताएं
जली हुई रोटियां दे रहे बच्चों को तो दाल में पानी ही पानी
उज्जैन08 नवम्बर(इ खबरटुडे)। आंगनवाड़ियों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन के नाम पर किस तरह गुणवत्ता हीन तथा कम मात्रा में खाना भेजा जा रहा है यह सोमवार को आंगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान पता चला। शिक्षा समिति अध्यक्ष भरत पोरवाल के अनुसार पिछले कई दिनों से बीआरसी कंपनी द्वारा भेजे जा रहे मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में न्यू इंदिरा नगर चाणक्यपुरी में जाकर वहां की आंगनवाड़ी में भोजन की जांच की गई तो पता चला कि बच्चों को घटिया स्तर की जली हुई रोटियां, पानी वाली दाल जिसमें दाल का पता नहीं।
ऐसे भोजन को बंद कराएं और आंगनवाड़ियों में ही भोजन बनवाएं-महिला बाल विकास अधिकारी
जहां तीन किलो की मात्रा में पुड़ी या रोटी देना चाहिये वहां 1 किलो दी जा रही है। 30 बच्चे हैं आंगनवाड़ी में तो वहां 25 रोटी भेज रहे हैं। खाना भी ऐसा कि जानवर भी नहीं खाए। खिचड़ी जमी हुई थी। और यही खाने की गाड़ी शहर की सभी आंगनवाड़ियों में खाना सप्लाय कर रही थी। पोरवाल के अनुसार उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा से कहा कि बीआरसी द्वारा भेजे जा रहे ऐसे भोजन को बंद कराएं और आंगनवाड़ियों में ही भोजन बनवाएं। वहीं परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि सुपर वाइजरों से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलाकर पंचनामा बनवाओ।