December 25, 2024

3 राफेल विमान बेंगलुरु पहुंचे, वायुसेना के डिप्टी चीफ शो के दौरान उड़ान भरेंगे

aircraft

बेंगलुरु,14 फरवरी(इ खबरटुडे)। एयरो इंडिया शो 2019 में राफेल विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा। फ्रांसीसी सेना के 3 राफेल फाइटर जेट बेंगलुरु पहुंच गए हैं। वायुसेना के डिप्टी चीफ एयर मार्शल विवेक चौधरी और अन्य अधिकारी राफेल उड़ाएंगे। शो 20 फरवरी से 24 फरवरी तक बेंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स बेस में होगा।5 दिन तक चलेगा एयरो इंडिया शो
शो में दसॉल्ट एविएशन अपने बिजनेस जेट फैल्कन 2000 का भी प्रदर्शन करेगी। इनके अलावा ए330-900, एयरबस सी295, एच145 हेलिकॉप्टर और एयरबस एच135 जैसे फ्रांसीसी एयरक्राफ्ट भी शो में नजर आएंगे।

5 दिन तक चलने वाले एयर शो में 49 कंपनियां अपने विमानों का प्रदर्शन करेंगीं। इनमें सबसे ज्यादा एयरक्राफ्ट फ्रांस से पेश होने की उम्मीद है।

फ्रांस के एक अधिकारी के मुताबिक, शो के दौरान सिविल, मिलिट्री, िडफेंस, स्पेस सभी सेक्टरों से संबंधित एयरक्राफ्ट प्रदर्शित किए जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण और सारंग विमानों के अलावा ब्रिटेन की याकोल्व्स टीम भी एयरोबेटिक प्रदर्शन करेगी।

एयरो इंडिया शो के 12वें संस्करण में वायुसेना, एचएएल और फ्रांस के अलावा अमेरिका के एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट भी नजर आएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds