Corona infection in India: बीते 24 घंटे में 3.62 लाख कोरोना संक्रमण, 3445 मौतें, महाराष्ट्र अभी भी बेकाबू
नई दिल्ली,05 मई (इ खबरटुडे)। बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि राहत वाली खबर यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमण से बड़ी तादाद में लोग ठीक भी हुए हैं। नए मरीजों और ठीक होने वाले लोगों के बीच का अंतर भी कम हो रहा है। उत्तर प्रदेश समेत कुछ दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में भी नए मामलों में कमी आ रही है। मंगलवार देर रात तमाम राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 3,62,649 नए मामले मिले हैं, 3,18,760 मरीज ठीक हुए हैं और 3,445 और लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ छह लाख 38 हजार से ज्यादा हो गया है। इनमें से एक करोड़ 69 लाख 19 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमित 2.02 करोड़ में से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1.66 करोड़ और मृतकों की संख्या 2,22,408 हैं। मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के उबरने की दर 81.91 फीसद और मृत्युदर 1.10 फीसद थी, जबकि सक्रिय मामले 34.47 लाख थे, जो कुल संक्रमितों का 17 फीसद है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक सोमवार को देश भर में 16,63,742 नमूनों की कोरोना जांच की गई।
महाराष्ट्र में स्थिति अभी भी बेकाबू
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। यही हाल कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब की भी है। बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 891, उत्तर प्रदेश में 351, कर्नाटक में 288, छत्तीसगढ़ में 210, पंजाब में 173, राजस्थान में 154, हरियाणा में 153, तमिलनाडु में 144, गुजरात में 131, बंगाल में 107 और बिहार में 105 और लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।