November 15, 2024

29 फरवरी को ससुराल के लिए निकली महिला का कंकाल खेत में मिला

छिंदवाड़ा,25मार्च(इ खबरटुडे)।जिले के चांद में एक खेत में एक महिला का कंकाल मिला है। जिस महिला का यह कंकाल बताया जा रहा है वह 29 फरवरी को अपने सिवनी बरघाट स्थित मायके से राजस्थान ससुराल जाने के लिए निकली थी। हत्या कर लाश को खेत में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

हार्वेस्टिंग के दौरान खेत में एक कंकाल मिला जिसके ऊपर साड़ी लपटी हुई थी

जानकारी के मुताबिक चांद के कुहिया ढिमरमेंटा में कुलबेहरा नदी के पास आशीष ठाकुर नामक व्यक्ति के खेत में हार्वेस्टिंग का काम चल रहा था। हार्वेस्टिंग के दौरान खेत में एक कंकाल मिला जिसके ऊपर साड़ी लपटी हुई थी। कंकाल के पास ही एक मतदाता परिचय पत्र भी मिला है जिसमें उर्मिला सिंह नाम दर्ज था।

मायके वालों ने सोचा कि ससुराल पहुंच गई होगी और ससुराल वालों ने सोचा मायके में होगी

उर्मिला सिंह का मायका सिवनी जिले के सिवनी बरघाट में है और ससुराल राजस्थान में है। करीब चार-पांच महीने से वह मायके में ही थी। 29 फरवरी को मायके से वह सुबह ससुराल जाने का कहकर निकली थी। इसके बाद मायके वालों ने सोचा कि वह ससुराल पहुंच गई होगी और ससुराल वालों ने सोचा वह मायके में होगी तो किसी ने उसकी जानकारी नहीं ली।

 

कुहिया ढिमरमंेटा में खेत में जब उसकी लाश मिली तो पुलिस ने कंकाल को जप्त किया। उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को यह आशंका है कि उर्मिला की मार्च के पहले सप्ताह में हत्या कर लाश को खेत में फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed

This will close in 0 seconds