28 सैम्पल्स और नेगेटिव मिले,46 की रिपोर्ट आना शेष,अब तक कुल 950 नेगेटिव
रतलाम,20 मई (इ खबरटुडे)। मेडीकल कालेज में कोरोना सैम्पल्स की जांच का काम निरन्तर जारी है। बुधवार सुबह जिला प्रशासन को 28और सैम्पल्स की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस तरह अब कुल 46 सैम्पल्स की रिपोर्ट आना शेष है।
मंगलवार को जारी मेडीकल बुहेटिन के मुताबिक अब तक कुल 1086 मरीजों के सैम्पल लिए गए लै। इनमें से मंगलवार शाम तक 922 मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली थी। 28 नेगेटिव रिपोर्ट्स आज सुबह मिली है। इस तरह अब तक कुल 950 नेगेटिव रिपोर्ट्स मिल चुकी है। बीती शाम तक 74 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी था,जिनमें से 28 की रिपोर्ट्स आज सुबह मिल चुकी है। इस तरह अब केवल 46 सैम्पल्स की रिपोर्ट मिलना शेष है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 थी,जिनमें से 26 मरीज ठीक हो चुके है और अभी केवल दो कोरोना संक्रमित बचे है,जिनका उपचार जारी है। इनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि इनकी भी जल्दी ही छुïट्टी कर दी जाएगी।