November 14, 2024

25 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथो धराया नामली का बैंक मेनेजर

रतलाम,17 फरवरी (इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने शनिवार को जिले में इस वर्ष की पहली कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय  से करीब पंद्रह किमी दूर नामली में एक बैंक के शाखा प्रबंधक को बैंक परिसर में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार  किया है। लोकायुक्त टीम ने बैंक मैनेजर के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। बाद में दोनों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार मैनेजर शासकीय योजना में स्वीकृत लोन की किश्त जारी करने के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था।
नामली में कार्रवाई के लिए आए उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम ग्वालखेड़ी निवासी किसान हिम्मतसिंह  की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। हिम्मतसिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि यूनियन बैंक की नामली शाखा से पशुपालन के लिए सवा लाख रुपए के लोन की किस्त निकालने के लिए उससे रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त एसपी गीतेश गर्ग ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए नामली के यूनियन बैंक मैनेजर महेंद्र देहरिया और उसके साथी दिलीप शर्मा को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। फरियादी हिम्मत सिंह ने बताया कि उसे लोन की राशि लेने के एवज में रिश्वत के लिए काफी दबाव डाला जा रहा था। इस बात से परेशान होकर उसने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी।  बैंक मैनेजर और उसके साथी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds