25 केन्द्रों पर किया जा रहा है आधार पंजीयन कार्य
रतलाम 8 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 25 केन्द्रों पर आधार पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। नागरिक आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित केन्द्रों पर उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। आधार पंजीयन केन्द्र प्रात:10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। आधार पंजीयन पूरी तरह नि:शुल्क होगा।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर ने बताया कि रतलाम शहर में जैन बालक स्कूल,डीआरएम आफिस के सामने एक्शन शोरूम के पास,वेंकटेश भवन ब्रााहृणों का वास, 20/ए जवाहर नगर,सन्त रविदास चौक मनीष मार्केट,सांई मंदिर के सामने शास्त्री नगर,शा.नूतन स्कूल डोंगरेनगर,अल्फा गैस सज्जन मिल रोड,संत मीरा स्कूल बरबड़ रोड रतलाम में केन्द्र बनाए गए हैं। रतलाम तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत हतनारा रिंगनिया आंगनबाड़ी,ग्राम पंचायत हतनारा रिंगनिया आंगनबाड़ी,जावरा क्षेत्र में 13/139 खारीवाल मोहल्ला जावरा (दो केन्द्र),माता मंदिर के सामने एवं जावरा,रानीगांव उचित मूल्य दुकान के सामने,कालूखेड़ा में सेन्ट्रल बैंक के सामने,पिपलौदा क्षेत्र में दो केन्द्र पुलिस थाना के सामने पिपलौदा,आलोट क्षेत्र में विट्ठल चौराहा,ताल क्षेत्र में राणा प्रताप मार्ग वार्ड नंबर-दो में केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा सैलाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत भवन करिया में चार केन्द्र स्थापित किए गए हैंै।