November 19, 2024

25 बीद्या जमीन और टेक्टर, कर रहे शौचालय निर्माण से इंकार

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को दी जा रही निरंतर समझाईश

रतलाम,11सितम्बर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के मार्गदर्शन में जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। मार्निग फालोअप में जिला अधिकारियों द्वारा सप्ताह में तीन दिन सुबह-सुबह गाॅव में जाकर खुले में शौच करने वालों को समझाईष देकर शौचालय बनाने एवं उसका उपयोग सुनिष्चित करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के.पी.वर्मा ने आज प्रातः जनपद पंचायत आलोट ग्राम दौलतगंज मंे जाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिये प्रेरित किया। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणजन शौचालय बनाने के लिये सरकारी सहायता का इंतजार कर रहे है। श्री वर्मा ने बताया कि गाॅव के भगवानसिंह पिता गुलाबसिंह के पास 20 बीद्या जमीन हैं और छः कमरो का नया मकान बनवा रहे है।

किन्तु शौचालय नहीं बनवा रहे है। इसी प्रकार एक अन्य ग्रामीण देवीसिंह पिता दुलेसिंह के पास 25 बीद्या जमीन हैं, चार पहिया वाहन बोलेरो भी हैं पर वे भी शौचालय निर्माण के लिये शासन से मदद का इंतजार कर रहे हैं। कार्यपालन यंत्री ने दोनों को समझाईश दी कि परिवार के मान सम्मान, बच्चों, बुर्जुगों और महिलाओं की सुरक्षा के लिये शौचालय का निर्माण करवाये।
उन्होने कहा कि जब मकान के लिये और गाड़ी खरीदने के लिये सरकारी सहायता का इंतजार नहीं किया तो शौचालय निर्माण के लिये क्यों इंतजार कर रहे है। दोनों ने समझाईश के बाद आष्वस्त किया कि हम शौचालय का निर्माण करवा लेगें।

You may have missed